Search

दारू : अनुदान पर पंप सेट व सिंचाई पाइप का वितरण

Daru : हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड सभागार में आज शनिवार को अनुदान पर पंप सेट व सिंचाई पाइप का वितरण किया गया.  भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी को वितीय वर्ष 2021-022 में अनुदान पर पंप सेट एवं सिंचाई पाइप वितरण के लिए जेएसएलपीएस दारू से महिला स्वयं सहायता समूहों की अनुमोदित सूची मिली थी. उसी के आधार पर कबूतरी देवी, कौशल्या देवी, सुमित्रा देवी, सरिता सहित कुल सात लाभुकों के बीच वितरण किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार राय, दारू बीस सूत्री अध्यक्ष शशि सिंह, दारू प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस सुनील कुमार राणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :  रांची">https://lagatar.in/ranchi-clash-between-two-parties-over-land-dispute-in-lalpur-six-injured/">रांची

: लालपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, छह घायल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp